पीएनबी आरसैटी ने आयोजित किया 13 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम, प्रशिक्षण शिविर में 29 महिलाओं ने सीखा सॉफ्ट टॉय व बैग बनाना
प्रशिक्षण शिविर में 29 महिलाओं ने सीखा सॉफ्ट टॉय व बैग बनाना
-पीएनबी आरसैटी ने आयोजित किया 13 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम
ऊना, 09 जुलाई :
मंगलवार को पीएनबी आरसैटी ने अंब में 29 महिलाओं को सॉफ्ट टॉय, सजावट का सामान व बैग बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया और उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। तेरह दिनों तक चले इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षुओं को बैंक से मिलने वाले ऋण के बारे में भी जानकारी दी गई। मंगलवार को शिविर के समापन अवसर पर जिला अग्रणी प्रबंधक जयपाल भनोट ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वह बैंकों से ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं, ताकि उन्हें स्वरोजगार प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। इस अवसर पर आरसैटी निदेशक राज कुमार डोगरा ने प्रशिक्षुओं को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रदान की जा रही वित्तीय सहायता के बारे में अवगत करवाया। समारोह में आरसैटी के आकाश भारद्वाज ने कहा कि सभी प्रशिक्षु शीघ्र ही ऋण पाने के लिए आवेदन करें और ऋण सुविधा पाएं। गौरतलब है कि पीएनबी आरसैटी पीएनबी ग्रामीण विकास न्यास, नई दिल्ली की इकाई है, जो ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के सरंक्षण में चलाया जाता है। पीएनबी आरसैटी ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 45 वर्ष के बेरोजगार लोगों को निरंतर मुफ्त प्रशिक्षण देता है, ताकि वह स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सकें।