May 4, 2025

पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को आपदा के समय पर्यटकों की सुरक्षा के लिए किए जाने वाले प्राथमिक प्रयासों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक

0

शिमला / 07 अगस्त / न्यू सुपर भारत

पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को आपदा के समय पर्यटकों की सुरक्षा के लिए किए जाने वाले प्राथमिक प्रयासों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। यह विचार आज शहरी, विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के तहत नगर निगम द्वारा होटल होली डे होम में आयोजित दो दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन अवसर पर व्यक्त किए।


उन्होंने कहा कि हिमाचल में पर्यटकों की आमद को देखते हुए उनकी सुरक्षा से संबंधित उपायों के लिए यह कार्यशाला अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल का पहाड़ी क्षेत्र आपदाओं की दृष्टि से अत्यंत प्रभावित क्षेत्र है। पर्यटन उद्योग से जुड़े सभी लोग आपदा के समय पर्यटकों की सुरक्षा के लिए किए जाने वाले बचाव के संबंध में निरंतर कार्य करते रहें।
उन्होंने कहा कि यदि आपदा प्रबंधन के नियमों व प्रावधानों से परिचित होंगे तभी हम अपनी व अतिथि की जान बचाने में सक्षम हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम ऐसे आयोजनों की निरंतरता को बनाए रखे, इसके लिए भी प्रयास करने होंगे।


उन्होंने कार्यशाला में भाग लेने के लिए शिमला नगर व आसपास के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में प्रदान किया गया ज्ञान अपने तक न रखते हुए अन्य सह कर्मियों को भी देना होगा।

आयुक्त नगर निगम आशीष कोहली ने अपने संबोधन में कहा कि दो दिवसीय इस कार्यशाला में शिमला नगर व इसके आसपास के होटल कर्मियों तथा टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला में लगभग 40 प्रतिभागियों को कार्यशाला में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

अग्नि मण्डल अधिकारी डीसी शर्मा ने अग्नि आपदा से संबंधित जानकारी व जागरूकता प्रदान की तथा इस दौरान किए जाने वाले बचाव तरीकों के संबंध में भी प्रशिक्षुओं को अवगत करवाया।
आपदा जोखिम न्यूनीकरण सलाहकार अहमदाबाद-गुजरात वंदना चैहान ने विभिन्न प्रकार की आपदाओं से उपजी चुनौतियांे तथा बचाव के संबंध में जानकारी प्रदान की।  

इस अवसर पर महापौर नगर निगम सत्या कौंडल, उप-महापौर शैलेन्द्र चैहान, मण्डलाध्यक्ष राजेश शारदा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय कालिया, संयुक्त आयुक्त नगर निगम अजीत भारद्वाज तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *