May 1, 2025

निवेश पर नकारात्मक सोच छोड़ें कांग्रेस नेता: वीरेंद्र कंवर

0

कैबिनेट मंत्री वीरेन्द्र कंवर व अन्य

निवेश पर नकारात्मक सोच छोड़ें कांग्रेस नेता: वीरेंद्र कंवर

-नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर पर पलटवार

ऊना , 12 जुलाई :

प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सराहनीय प्रयासों की विपक्ष को भी सराहना करनी चाहिए। यह बात ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शुक्रवार को बंगाणा में कही। कंवर ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर व नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री अपनी नकारात्मक सोच से ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं, इसीलिए कांग्रेस नेता महज मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए गैर जिम्मेदाराना ब्यानबाजी कर रहे हैं। कंवर ने कहा कि अब तक 85 हजार करोड़ के एमओयू साइन हो चुके हैं और देश-विदेश के बड़े-बड़े उद्योगपति हिमाचल प्रदेश में निवेश करने को राजी हुए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 10 वर्षों के लिए विशेष औद्योगिक पैकेज दिया था लेकिन केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पैकेज वर्ष 2007 में समाप्त कर दिया गया। पैकेज मिलने से हिमाचल प्रदेश में 300 प्रतिशत अधिक निवेश हुआ था। इस अवधि के दौरान राज्य में लगभग 12,500 करोड़ रुपए का निवेश हुआ और औद्योगिक इकाइयों की संख्या 28 प्रतिशत बढ़ी। उन्होंने कहा कि अब एक बार फिर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार हिमाचल के हितों को ध्यान में रखते हुए निवेशकों को आकर्षित करने का भरपूर प्रयास कर रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश में बड़ा औद्योगिक निवेश होगा।

कांग्रेस सरकार में खर्च पैसे का हिसाब दें अग्निहोत्री

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश की जनता को ईमानदारी के साथ स्पष्ट करें कि उनके कार्यकाल में निवेश लाने के लिए रोड शो इत्यादि आयोजनों पर कितना धन खर्च किया गया और इससे निवेश आया कितना। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को अपनी नीति व नीयत साफ रखनी चाहिए। लोकतंत्र में विरोध विपक्षी दल का धर्म है, लेकिन विरोध भी तर्क व तथ्यों के आधार पर होना चाहिए, सिर्फ मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए नहीं।

कांग्रेस की राजनीति को जनता ने नकारा

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति को हिमाचल प्रदेश की जनता नकार चुकी है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव इसका स्पष्ट उदाहरण हैं। ऐसे में कांग्रेस के नेताओं को आत्मचिंतन करना चाहिए और सकारात्मक राजनीतिक को ओर कदम बढ़ाते हुए हिमाचल प्रदेश के विकास में सहयोग करना चाहिए।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *