Site icon NewSuperBharat

नए मतदाताओं के पंजीकरण को 16 अगस्त से आरंभ होगा अभियान: डीसी

धर्मशाला / 09 अगस्त / न्यू सुपर भारत

एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवाओं के वोटर आईडी कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाएगा इस के लिए कांगड़ा जिला के फतेहपुर विस क्षेत्र में 16 अगस्त से लेकर 22 अगस्त नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान आरंभ किया जाएगा जिसमें बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के युवाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ करेंगे। इसके साथ ही वोटर पंजीकरण और मतदाता जागरूकता के लिए पंपलेंट भी तैयार किए जाएंगे जो कि बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाए जाएंगे।


   यह जानकारी उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने सोमवार को जिला स्तरीय स्वीप कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी द्वारा नए पंजीकृत मतदाताओं की सूची की समीक्षा भी करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि स्कूलों तथा महाविद्यालयों में भी पात्र युवाओं को वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए जागरूक करना जरूरी है इस के लिए शिक्षा विभाग के माध्यम से सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों तथा महाविद्यालयों में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए विशेष कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि नए मतदाता पंजीकरण अभियान में नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से युवा क्लबों के सदस्यों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता पहचान पत्र के बिना नहीं हो। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से 12 अगस्त को नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

इसके साथ ही इस अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से भी युवाओं को मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि वोटर पंजीकरण के पश्चात मतदाता जागरूकता अभियान भी आरंभ किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदान प्रतिशतता सुनिश्चित की जा सके।

इससे पहले तहसीलदार निर्वाचन उपेंद्र शुक्ला ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए नए मतदाता पंजीकरण अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर एडीसी राहुल कुमार, एडीएम रोहित राठौर सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version