धौम्येश्वर महादेव मन्दिर तलमेहड़ा में 17 जुलाई से होगा श्रावण मास के मेले का शुभारंभ ****सीसीटीवी कैमरे रखेंगे व्यवस्था पर पैनी नजर बंगाणा,

सदाशिव मंदिर का बाहरी दृश्य।
धौम्येश्वर महादेव मन्दिर तलमेहड़ा में 17 जुलाई से होगा श्रावण मास के मेले का शुभारंभ
-सीसीटीवी कैमरे रखेंगे व्यवस्था पर पैनी नजर
बंगाणा, 14 जुलाई :
उपमंडल बंगाणा के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल धौम्येश्वर महादेव मन्दिर तलमेहड़ा में 17 जुलाई से श्रावण मास के मेले का शुभारंभ होगा। जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के पदाधिकारी प्रवीण शर्मा ने बताया कि श्रावण मास के मेले के दौरान हर रविवार को भव्य जगराते का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रावण मास में नि:शुल्क चिकित्सा कैंप का भी आयोजन किया जाएगा। मेले के दौरान प्रसिद्ध गायक कलाकारों द्वारा जगराते का भी आयोजन किया जाता है। दूर-दूर से लोग माथा टेकने के लिए यहां पहुंचते हैं। सुरक्षा व्यवस्था हेतू सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं जो हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए रखेंगे। उन्होंने बताया कि इस मंदिर में हिमाचल समेत अन्य राज्यों के श्रद्धालू भी श्रावण मास के मेले में माथा टेकने पहुंचते हैं। माह के प्रत्येक सोमवार को हजारों की श्रद्धालु यहां पर पहुंचकर भोले नाथ के शिवलिंग पर जल चढ़ाकर व रूद्राभिषेक कर मनोकामनाएं मांगते हैं।
इस दफा दिव्यांगों को मिलेगी लिफ्ट की सुविधा
रामगढ़धार के ऊँचे टिल्ले पर स्थित मंदिर लोगों को स्वर्ग जैसा एहसास करवाता है। मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को सीढ़ियां चढ़कर बाबा भोले के दर्शन करने पड़ते हैं। सभी श्रद्धालुओं को बाबा भोले के दर्शन हो सकें। इसके लिए मंदिर में लिफ्ट की सुविधा इस सावन के महीने में दिव्यांग श्रद्धालुओं को मिलेगी।