दो सितंबर को कांगड़ा में करोड़ों की योजनाओं करेगें जनता को समर्पित*** कई योजनाओं का भी करेगें शिलान्यास ****मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कांगड़ा प्रशासन की भाजपा पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक

दो सितंबर को कांगड़ा में करोड़ों की योजनाओं करेगें जनता को समर्पित, कई योजनाओं का भी करेगें शिलान्यास
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कांगड़ा प्रशासन की भाजपा पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक
कांगडा, 27 अगस्त,:
2 सितंबर को कांगड़ा दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्नी जयराम ठाकुर को लेकर सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों का बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। मुख्यमंत्नी दो सितंबर सोमवार को काँगड़ा में करोड़ों की सौग़ात देंगे। साथ ही एसडीएम काँगड़ा जतिन लाल ने उपमंडल के अधिकारियों व बास्केटबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष शर्मा की मौजूदगी में तकीपुर कॉलेज का दौरा भी किया, व मुख्यमंत्नी जय राम ठाकुर की जनसभा को लेकर स्थान भी चयनित किया। प्रदेश बास्केटबाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्नी जयराम ठाकुर दो करोड़ की लागत से बाईपास मार्ग पर बने अग्निशमन विभाग के भवन का उद्घाटन करेंगे और साथ ही ज़मानाबाद रोड पर माता के बाग में बने नविनर्मित पार्क का भी उद्घाटन करेंगे। शहर में बनने जा जा रहे पुलिस थाना भवन का भी इसी दिन मुख्यमंत्नी शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्नी मस्तपुर पटोला गंग भैरव रोड, कोटक्वाला से जमानाबाद हरजिन बस्ती संपर्क मार्ग, इच्छी, सहोडा, पैग, अब्दुल्लापुर, जमानाबाद, कांगड़ा मार्ग, ढुगियारी, जनयंकड हार जलारी, धमेर ढूंढनी बाग घट्टा रोड तरियांखड्ड से स्नोर लहेर रोड विश्रम गृह के अतिरिक्त भवन व राजस्व विभाग की कॉलोनी के क्वार्टरों का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्नी धुंधनी बाग से घटा धमेर कुलथी सड़क का भूमि पूजन भी करेंगे। मुख्यमंत्नी के कार्यक्र म में माता का बाग और पुलिस थाने का जिक्र नहीं किया गया है। लेकिन मनीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्नी जयराम ठाकुर माता का बाग वाले स्थल पर बने पार्क का उद्घाटन व पुलिस थाना का शिलान्यास भी करेंगे। इस मौक़ा पर लोनिवि के अधिशाषी अभियंता संजीव महाजन, मनीष शर्मा, संजय चौधरी, सुरेंद्र काकू, रमेश बराड़, थाना प्रभारी मेहर सिंह, मंदिर अधिकारी नीलम राणा व अन्य अधिकारी मौजूद थे।