May 2, 2025

डी.सी. ने अधिकारियों की टीम के साथ बोह, बब्याल क्षेत्र में बनाये गये मैक्रो और माइक्रो कंटेनमैंट जोनो का किया दौरा

0


अम्बाला / 11 मई
/ न्यू सुपर भारत

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है। जिन क्षेत्रों में मैक्रो और माइक्रो कंटेनमैंट जोन बनाये गये हैं, वहां पर नियमित रूप से निरीक्षण जारी है। डी.सी. अशोक कुमार शर्मा ने आज अधिकारियों और डयूटी मैजिस्ट्रेट की टीम के साथ बब्याल और बोह क्षेत्रों में बनाये गये मैक्रो और माइक्रो कंटेनमैंट जोन का दौरा किया।

बब्याल गांव में प्रवेश द्वार के साथ ही सामान्य आवाजाही को देखकर डी.सी. ने मौके पर उपस्थित सम्बन्धित एसएचओ को निर्देश दिये कि यह एरिया मैक्रो कंटेनमैंट जोन के अंदर आता है, इसलिये यहां तुरंत प्रभाव से बैरिकेटिंग की जाये और जो व्यक्ति बेवजह आवाजाही कर रहे हैं, उन पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाये।


निरीक्षण के अगले चरण में डी.सी. ने इसी क्षेत्र में मैक्रो कंटेनमैंट विषय को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ चल रहे काम की समीक्षा करते हुए क्षेत्र में सैनिटाइजेशन व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। माइक्रो कंटेनमैंट जोन में बल्लियां लगी हुई थी और डयूटी पर तैनात कोरोना योद्घा वहां पर सैनिटाइज करने का काम कर रहे थे।

डी.सी. ने कोरोना योद्घाओं को शाबासी देते हुए कहा कि आप लोग लोगों की जान बचाने के लिय अग्रिम मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन आपको स्वंय का भी ख्याल रखना है। इस मौके पर जिला पुलिस कप्तान हामिद अख्तर, एसडीएम सचिन गुप्ता, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, डीएसपी मुनीष सहगल भी उपस्थित थे।


बोह क्षेत्र में बनाये गये कंटेनमैंट जोन में डी.सी. ने कईं जगह बैरिकेटिंग व्यवस्था को देखा। सम्बन्धित नोडल अधिकारी और थाना प्रभारी अजैब सिंह को निर्देश दिये कि जहां पर बैरिकेटिंग की जरूरत है, वहां पर बैरिकेटिंग की जाये और बेवजह हो रहे आवागमन को तुरंत प्रभाव से रोका जाये। यदि लोग एकांतवास में रहेंगे तो कोरोना के संक्रमण को तुरंत प्रभाव से फैलने से रोकने में मदद मिलेगी।

उन्होंने नोडल अधिकारी को बीडीपीओ दलजीत सिंह, नगर परिषद के अधिकारी अपूर्व कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि वे समय-समय पर यहां का दौरा करें, लोगों को जागरूक करें कि घबराने की कोई बात नही है। आइसोलेशन में रहकर बीमारी को कवर किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों को पहले ही निर्देश दिये जा चुके हैं कि  वे कंटेनमैंट जोन में दवाईयों के साथ-साथ अन्य उपचार से सम्बन्धित व्यवस्था करते रहें।


उन्होंने जिला पुलिस कप्तान हामिद अख्तर से विचार विमर्श करते हुए कहा कि यदि इस क्षेत्र में अधिक पुलिस बल की जरूरत है, तो तैनात किये जाने चाहिए। इस क्षेत्र के असरदार लोगों को विश्वास में लेकर नोडल अधिकारी एक जागरूकता अभियान चलाएं ताकि जो लोग ठीक हैं, वो संक्रमित होने से बच सकें। सम्बन्धित अधिकारी मैक्रो और माइक्रो कंटनेमैंट जोन को सैनिटाइज करने का काम निरंतर जारी रखें।  बेवजह आवाजाही पर पूर्णत: प्रतिबन्ध होना चाहिए, इसे कार्यरूप में परिणत करना सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *