डीएवी स्कूल में एक दिवसीय शिविर में एनएसएस वॉलिंटियर्स को किया जागरूक
ऊना, 20 अगस्त :
मंगलवार को डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थय एवं परिवार कल्याण विभाग जिला ऊना के सौजन्य से एनएसएस वॉलिंटियर्स का एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला अस्पताल ऊना डा. अजय अत्री, आईसीटीसी काऊंसलर ऊना डा. रीटा, डीआरटीबी एचआईवी को-आॅर्डिनेटर गुलशन कुमार व कैपेस्टि विल्डिंग स्पेशलिस्ट इम्लेश ने विशेष रूप से मौजूद रहे। डा. अजय अत्री ने उपस्थित एनएसएस वॉलिंटियर्स को एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एचआईवी एड्स असुरक्षित यौन सम्बन्ध, संक्रमित खून, संक्रमित सीरिंज व सूई और एचआईवी एड्स से संक्रमित मां से बच्चे को हो सकती है एवं व्यक्ति के साथ हाथ मिलाने, साथ खाना खाने, एक कमरे में रहने से नहीं फैलती। उन्होंने बताया कि यदि कोई छात्र टीवी/ एचआईवी से संक्रमिक व्यक्ति की जानकारी क्षेत्रीय अस्पताल में देगा तो उसे 500 रूपए ईनाम के रूप में दिए जाएंगे। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य अमनदीप, एनएसएस इंचार्ज अनीता दडोच सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।