डीएवी में धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
ऊना, 24 अगस्त :
ऊना के डीएवी बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें नृत्य प्रतियोगिता, सोलो सांग प्रतियोगिता व कार्ड व पोस्टस मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कृष्ण लीला पर आधारित कार्यक्रम पेश किए। बच्चों ने डांडिया, चाटी चों मधानी ले गया व हरयाण्वी नृत्य सहित अन्य कई कृष्ण के गानों पर डांस प्रस्तुत किया। डीएवी प्राईमरी विंग के बच्चों के भी फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता करवाई गई। प्रधानाचार्य अमनदीप ने बच्चों अभिभावकों और स्कूल के शिक्षकों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।
डीएवी में धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

डीएवी स्कूल ऊना में प्रतिभागी बच्चे प्रधानाचार्य के साथ सामूहिक चित्र में।