जिला ऊना के डिपुओं में तीन माह से नहीं मिलीं दालें
डिपुओं में तीन माह से नहीं मिलीं दालें
बंगाणा, 08 जुलाई :
उपमंडल बंगाणा की सहकारी सभाओं में लोगों को सस्ती दालें उपलब्ध नहीं हो रही हैं। लोगों का आरोप है कि सस्ते राशन की दुकानों में मात्र तेल और चीनी देकर ही उपभोक्ताओं को निपटाया जा रहा है। नमक भी सस्ते राशन की दुकानों से गायब है। इससे लोगों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त होने लगा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार दालों का अभी तक टेंडर ही नहीं हो पाया है। मतलब टेंडर आदि प्रक्रिया पूरा होने तक लोगों को दालों के लिए अभी तक एक माह का और इंतजार करना पड़ सकता है। लोगों का आरोप है कि तीन माह से तेल और चीनी देकर ही उपभोक्ताओं को निपटाया जा रहा है। सहकारी सभाओं के अनुसार अप्रैल में मात्र माश की दाल ही सस्ते राशन की दुकानों में पहुंच पाई थी। उसके बाद मई, जून और जुलाई में कोई भी दाल नहीं पहुंच पाई है। गौरतलब है कि दालों में माह, चने दाल, मूंग, मसूर दाल आदि बाजार से बहुत कम कीमत पर गरीब परिवार के लोगों को उपलब्ध करवाई जाती है। प्रदेश सरकार द्वारा निर्धन परिवार के लोगों के लिए सस्ते राशन का प्रावधान किया गया है ताकि कोई व्यक्ति भूखा नहीं रह सके। लेकिन विभाग की लेटलतीफी के कारण गरीब परिवार के लोगों को राशन सही समय पर नहीं मिल रहा है। निर्मला देवी, सरोज, कौशल्या देवी, रूमा, रोशन लाल, सूरम सिंह, सावित्री देवी, सुरेश कुमार, मस्त राम का कहना है कि दो-तीन माह से दालें और नमक डिपुओं में उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। इन्होंने सरकार से शीघ्र राशन उपलब्ध करवाने की मांग की है।
एक साथ मिलेगा कोटा:ओम प्रकाश
इस संबंध में जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ओम प्रकाश का कहना है कि अभी तक दालों के लिए टेंडर नहीं हो पाया है। टेंडर होते ही दालें आ जाएंगी। उपभोक्ताओं को इकट्ठी ही वितरित कर की जाएंगी।