Site icon NewSuperBharat

टाहलीवाल में प्रैस क्लब हरोली और जनहित मोर्चा संतोषगढ ने किया पोधारोपण

टाहलीवाल में प्रैस क्लब हरोली और जनहित मोर्चा संतोषगढ ने किया पोधारोपण

संतोखगढ़ / पंकज

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगल कलां, टाहलीवाल में प्रैस क्लब हरोली और जनहित मोर्चा संतोषगढ  के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण के  मद्देनजर टाहलीवाल में पौधारोपण किया गया।इस मौके पर अर्जुन शाल, कचनार, अमलताश और टाहली के औषधिए पौधे रोपे गए।प्रैस क्लब हरोली के वाईस चेयरमैन गणपति गौतम ने बच्चों को पौधे लगाने के साथ साथ उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया और अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य धर्मपाल शर्मा ने पौधे लगाने के लिए प्रैस क्लब हरोली और जनहित मोर्चा संतोषगढ के पदाधिकारीयों का आभार व्यक्त जताया और पौधों की देखभाल करने का आश्वासन भी दिया गया।

टाहलीवाल में पौधारोपण करते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगल कलां, का स्टाफ , प्रैस क्लब हरोली और जनहित मोर्चा संतोषगढ के पदाधिकारी -1 2

इस मौके पर स्टाफ सदस्यों में प्रधानाचार्य श्री धर्मपाल शर्मा, नम्रता, निर्मल, रणजीत सिंह, संदीप कुमार, रविन्द्र कुमार, गौतम सैनी, सुनील, अनवर खान, निशा रानी, गगन कौंडल, शिवानी, अभिलाषा, आरती, रजनी शर्मा, सीमा, रितिका, रजनी कलसी और पीसी क्लब हरोली के वाईस चेयरमैन गणपति गौतम, सचिव अनुज कुमार, कोषाध्यक्ष एस के शर्मा, जनहित मोर्चा संतोषगढ के चेयरमैन  गुलशन शर्मा,अध्यक्ष सुदर्शन चब्बा, महासचिव जसवंत सिंह, केसी राणा मौजूद रहे ।

Exit mobile version