झूड़ोवाल में सत्ती ने 66 परिवारों को बांटें नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन

झूड़ोवाल गांव में नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन वितरित करते हुए प्रदेश भाजपाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती। (सतविन्द्र)
झूड़ोवाल में सत्ती ने 66 परिवारों को बांटें नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन
ऊना, 13 जुलाई :
शनिवार को ऊना सदर हलके के झूड़ोवाल गांव में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने 66 परिवारों को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन बांटे। उन्होंने मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत महिलाओं को चूल्हे के धुएं से निजात दिलाने की मुहिम में इनका वितरण किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सत्ती ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन वितरण का कार्यक्रम उज्जवला योजना के माध्यम से शुरू किया था। उज्जवला योजना से छूट गए परिवारों को इसका लाभ देने के लिए प्रदेश की जयराम सरकार ने मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना की शुरूआत की है। जिसमें किसी भी परिवार को इस सुविधा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार के सत्तासीन होते ही विकास के रथ को तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए थ। आज करीब डेढ़ साल बाद तमाम प्रयास सार्थक होते भी दिख रहे हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि अब ऊना को किसी के रहमोकरम पर विकास योजनाएं मिलने का समय गुजर चुका है। केंद्र की मोदी और प्रदेश की जयराम सरकार डबल इंजन से प्रदेश को विकास के पथ पर तेज गति से आगे बढ़ा रही हैं। पांच सालों तक माफिया के दिशा निर्देश पर सरकार चलाने वाले अब विकास से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए माफिया-माफिया चिल्ला रहे हैं, लेकिन उनके यह प्रयास धरे के धरे रह जाएंगे। प्रदेश की जागरूक जनता जान चुकी है कि कांग्रेस के नेता केवल लोगों को बरगलाने का काम करते आए हैं। कांग्रेस का मोह केवल मात्र सत्ता के साथ है, लोगों की समस्याओं को दूर करने में कांग्रेस को कोई दिलचस्पी न कभी थी, न अब है और न ही कभी आगे होगी।