झंडूता के विभिन्न क्षेत्रों में लो वोटेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए 28 विद्युत ट्रांफॉर्मेर किये गए है स्थापित – जेआर कटवाल

बिलासपुर 20 सितम्बर – लो वोटेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए 28
विद्युत ट्रांफॉर्मेर विधानसभा क्षेत्र झंडूता के विभिन्न क्षेत्रों में
स्थापित किये गए है। यह जानकारी विधायक जीत राम कटवाल ने पिछड़े क्षेत्र कोटधार के गांव खरली में 12 लाख रुपये की लागत से स्थापित ट्रांफॉर्मर का लोकार्पण करने के बाद खरली में जनसभा को संबोधित करते हुए दी। उन्होने कहा कि झण्डुता विधानसभा क्षेत्र में कई गांव ऐसे थे जिनमें लो वोल्टेज की समस्या रहती थी और लोगों के कृषि जैसे उपकरणों को चलाने के लिए कठिनाईयों का सामना करना पडता था। उन्होने कहा कि सभी पंचायतों में जहंा भी कम वोल्टेज की समस्या है वहां चरणबद्ध तरीके से नए विद्युत ट्रासंफार्मर स्थापित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि बरठी में 6 करोड़ रुपये की लागत से 33 केवी. का सब स्टेशन स्थापित किया जा रहा है। इसके आरम्भ होने से आने वाले दिनों में लो वोटेज की समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कोटधार क्षेत्र में भी 9 ट्रांसफार्मर स्थापित किये गए है। विधानसभा क्षेत्र झंडूता में दीन दयाल उपाध्याय योजना में 2 किलोमीटर,
200 मीटर, 3 फेज लाइन तथा 7 किलोमीटर, 100 मीटर सिंगल फेज लाइन बिछाई गई। उन्होंने कहा कि एकीकृत विद्युत विकास योजना (आईपीडीएस) विद्युत वितरण प्रणाली के सुधार एवं आधुनिकरण के लिए भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना
है। इस योजना के अंतर्गत नगर पंचायत शाहतलाई की विद्युत व्यवस्था की अधोसंरचना को सुधारने के लिए एकीकृत विद्युत विकास योजना (आईपीडीएस) के अंतर्गत 203.04 लाख रूपए की राशि व्यय की जा रही है उन्होंने बताया की प्रदेश सरकार लोगों को मूतभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है उन्होने कहा कि झंडूता विधानसभा क्षेत्र को
आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होने कहा कि
विधानसभा क्षेत्र झण्डुता के विकास के लिए करोड़ों रुपये विभिन्न विकास
कार्यों पर व्यय किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि 10 लाख रूपए व्यय करके पखर से खरली के सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होने लोगों की समस्याओं को सुना तथा त्वरित समाधान के लिए सम्बन्धित विभागों को उचित दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम विकास शर्मा, अधीक्षण अभियंता विद्युत एलसी ठाकुर, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग अजय गुप्ता, जिला परिषद सदस्य वीना चंदेल, मंडल अध्यक्ष सुभाष मन्हास, मंडल महामंत्री दिनेश चंदेल, ग्राम पंचायत प्रधान जयनंद, प्रकाश धीमान, उपप्रधान सोहन लाल, बबलू, पूर्व प्रधान सुशील नड्डा, बूथ अध्यक्ष कलोल महिंद्र कुमार, इंद्र सिंह के
अलावा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0000
