बिलासपुर / 31 अगस्त / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि जिला से अव तक 255039 लोगों के कोविड-19 के सैंपल लैब जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए, उनमें से 241611 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 13402 रिपोर्ट अभी तक पाॅजिटिव आई है।
उन्होंने बताया कि जिला के 26 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है तथा 13212 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक कुल 379915 लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है जिसमें से 60 वर्ष से उपर के 56126 लोगों को पहली डोज दी गई तथा 39253 लोगों को दूसरी डोज दी गई है तथा 45 से 59 वर्ष तक के 76588 लोगों को पहली डोज व 58980 लोंगो को दूसरी डोज दी गई और 18 से 44 साल के 143070 लोगों को पहली डोज व 5898 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।