जिला प्रशासन चम्बा ने पॉलीथीन पदार्थ अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में सकारात्मक कदम उठाते हुये की अनूठी पहल

उपायुक्त चम्बा विवेक भाटिया बैठक की अध्यक्षता करते हुए
जिला प्रशासन चम्बा ने पॉलीथीन पदार्थ अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में सकारात्मक कदम उठाते हुये की अनूठी पहल
चम्बा, 28 अगस्त:
जिला प्रशासन चम्बा ने पॉलीथीन पदार्थ अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में सकारात्मक कदम उठाते हुये अनूठी पहल की है। पॉलीथीन अपशिष्ट प्रबंधन योजना के तहत एक व दो लीटर की प्लास्टिक की प्रयोग की हुई बोतलों में प्लास्टिक रैपर व अन्य प्रयोग किये जा चुके प्लास्टिक अपशिष्ट भर कर इसके लिये विशेष रूप से तैयार एकत्रिकरण केन्द्रों में देना होगा। इसकी एवज् में प्रशासन द्वारा 10 रुपये प्रति बोतल भुगतान भी किया जायेगा। यह जानकारी उपायुक्त चम्बा श्री विवेक भाटिया ने आज यहां अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान दी।
उपायुक्त ने बताया कि प्रथम चरण में यह योजना जिला की चिन्हित पंचायतों में लागू की जायेगी। इस योजना को विस्तृत रूप से लागू करने के लिये खंड विकास अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किये गये हैं। यह योजना जनसाधारण की सहभागिता से कार्यन्वित की जायेगी।
श्री विवेक भाटिया ने बताया कि योजना के तहत एकत्रित प्लास्टिक की बोतलों व प्लास्टिक कर्कट का बहुउद्देशीय इस्तेमाल किया जायेगा। इन बोतलों का इस्तेमाल सरंचना निर्माण के लिये भी किया जायेगा, जो न केवल अभिनव बल्कि सकारात्मक दृष्टिकोण से परिपूर्ण भी होगा।
उपायुक्त ने कहा कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिये ग्रामीण स्तर पर योजना बनाई जा रही है। बैठक में श्री विवेक भाटिया ने अधिकारियों को विकास कार्यों को समयबद्व पूर्ण करने के लिये सूक्ष्म स्तर पर निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिला में 2019-20 के लिये 403 लाभार्थी पंजीकृत किये गये हैं। जिला में 55297 विकास कार्यों की जियो टैगिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
बैठक में खंड विकास अधिकारी व जिला के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।