गोवंश की सुरक्षा हेतु गोवंश के गले में डाले रेडियम के पटे
तलमेहड़ा, 20 जुलाई:
उपमंडल बंगाणा के पशु पालन विभाग में अति निर्धन पशु पालक कल्याण समिति के सौजन्य सेगांव खुरवाईं के पास बेसहारा गोवंश को सड़क पर चलने वाले वाहन से होने वाली दुर्घटना से बचाने के लिए गोवंश के गले में रेडियम के पटे डाले गए। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी बंगाणा डा. सत्येंद्र ठाकुर, पशु चिकित्सा अधिकारी निखिल ठाकुर, डा. अभिनव सोनी, वेटरनरी फार्मासिस्ट अर्जुन सिंह और विक्रम सिंह उपस्थित रहे। यह जानकारी अति निर्धन पशु कल्याण समिति के प्रवक्ता तिलक राज राणा ने दी। ज्ञात रहे कि पिछले वर्ष भी बेसहारा गोवंश को एक्सीडेंट से बचाने के लिए एक अनोखी पहल उपमंडल बंगाणा से ही शुरू हुई थी जो इस वर्ष भी जारी रहेगी। इस पुनीत कार्य करने में वालंटियर का सहयोग भी उपेक्षित है।
गोवंश की सुरक्षा हेतु गोवंश के गले में डाले रेडियम के पटे

खुरवाईं में बेसहारा पशुओं के गले में रेडियम के पटे डालते डा. सत्येंद्र व अन्य।