Site icon NewSuperBharat

गुरू पूर्णिमा पर पतंजलि योगपीठ ऊना ने करवाया हवन यज्ञ

गुरू पूर्णिमा पर पतंजलि योगपीठ ऊना ने करवाया हवन यज्ञ
ऊना, 16 जुलाई :


एमसी पार्क ऊना में पतंजलि योगपीठ के पांचों संगठनों ने गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया। बैठक में डा. रूद्रामणि, डा. बलदेव डोगरा, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी यशपाल ठाकुर, महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी प्रमिला कालिया, वेद व्यास, रविंद्र मेहता ने गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। जिला प्रभारी यशपाल ठाकुर ने सभी से आहवान किया कि घर-घर तक योग पहुंचाने के लिए अपने-अपने गांव व मोहल्ले में नियमित योग कक्षाओं का संचालन करें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को योग के बारे में बताएं। वहीं बच्चों से नशा निवारण के बारे चर्चा करके ऐसी चीजों से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित करें, ताकि विभिन्न प्रकार की बीमारियों से मुक्ति पाई जा सके। इस मौके पर बैठक में विजय कुमार, सरिता शर्मा, प्रकाश चंद, कैलाश चंद, सुदर्शन कुमार, दर्शना कुमारी, विजय कुमारी, हरीश कुमार, रेणू मेहता, ज्ञान सिंह सैणी, इंद्रजीत सिंह, बंसी लाल, तिलक राज, मोनिका, डा. राहुल भारद्धाज, वेद व्यास भारद्धाज, राजिंद्र धीमान, मीना देवी, सतिंद्र कुमार के अलावा अन्य उपस्थित रहे।

 

Exit mobile version