May 3, 2025

खनन माफिया ने हथियारों से लैस होकर पुलिस का धमकाया

0

खनन माफिया ने हथियारों से लैस होकर पुलिस का धमकाया

ऊना, 10 जुलाई :

जिला के कस्बा संतोषगढ़ में हिमाचल पंजाब सीमा पर स्वां नदी में हो रहे अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतू खनन माफिया के विरूद्ध कार्यवाही करने गई हिमाचल पुलिस को खनन माफिया ने हथियार दिखाकर धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को हिमाचल पुलिस की एक टीम ने डीएसपी हरोली धनराज सिंह के नेतृत्व में कस्बा संतोषगढ में पंजाब की सीमा के साथ लगते हिमाचल के क्षेत्र में पड़ती स्वां नदी में खनन माफिया के विरूद्ध दबिश दी और मौके पर रेत से भरे एक टिप्पर को कब्जे में ले लिया। जबकि पुलिस को देखकर अवैध खनन में जुटे अन्य लोग पोकलेन मशीन और अन्य टिप्परों सहित मौके से भाग गए। लेकिन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय बाद ही लगभग 20-25 लोग तेजधार हथियारों से लैस होकर आए और उन्होंने हिमाचल पुलिस को धमकाना शुरू कर दिया। पुलिस से यह जानकारी भी मिली है कि तेजधार हथियारों से लैस होकर आए लोगों के साथ पंजाब पुलिस के कुछ लोग भी स्वां नदी में सरकारी वाहन सहित आए और अवैध खनन में जुटे लोगों का समर्थन करने लगे व खनन किए जाने वाले क्षेत्र को पंजाब की सीमा में होने का दावा करते हुए बहसबाजी करने लगे। हिमाचल पुलिस का आरोप है कि उस जगह पर पंजाब पुलिस की मौजूदगी में अवैध खनन हो रहा था और पंजाब पुलिस के मौजूद लोग अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय अवैध खनन करने वालों का साथ दे रहे थे और हिमाचल पुलिस से बहस कर रहे थे। हिमाचल पुलिस ने इस मामले को पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ उठाने की बात भी कही है। मामले की पुष्टि एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *