Site icon NewSuperBharat

कोविड-19 की रोकथाम एवं ओमिक्रोन को देखते हुए सरकार द्बारा जारी महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के नियमों का सभी लोग करें पालन-डीएसपी अनिल कुमार

नारायणगढ़ / 16 जनवरी / न्यू सुपर भारत    

डीएसपी अनिल कुमार ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम एवं ओमिक्रोन को देखते हुए सरकार द्बारा जारी महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के नियमों का सभी लोग पालन करें ताकि हम सब कोरोना के इस नए वेरिएंट को मात दे सकें। उन्होंने कहा कि महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत जारी निर्देशों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही होगी।

उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के अनुसार इस महामारी का प्राथमिक सुरक्षा कवच मास्क का प्रयोग करना है जिसके प्रयोग से काफी हद तक कोविड-19 के संक्रमण से बचा जा सकता है इस नियम की पालना करकें खुद और दूसरो को भी सुरक्षित रखें।

ओमिक्रोन वेरिएंट कोविड-19 के संक्रमण का प्राथमिक बचाव है फेस मास्क, जो कोरोना वायरस के कणों से काफी हद तक बचाने में मदद करता है इसलिये जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क आवश्यक लगाऐं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नाईट कफ्र्यू लागू किया गया है। जिसकी सभी पालना करें।

उन्होंने कहा कि कोविड -19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी आवश्यक सावधानियों और दिशा-निर्देशों की पालना करना जरूरी है। कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को टीकाकरण भी करवाना होगा, अगर अभी तक जिस व्यक्ति ने टीका नहीं लगवाया है तो वह अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवायें। इसके साथ ही मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियम की भी पालना जरूर करे।

डीएसपी अनिल कुमार ने थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्जों, ट्रैफिक पुलिस व सभी पीसीआर इंचार्ज व सभी पुलिस कर्मचारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में प्रशासन के अधिकारियों के साथ तालमेल कर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अभियान चलाकर लोगों को फेस मास्क पहनने व शारीरिक दूरी बनवाकर कोविड-19 के निर्देशों की पालना करवाएं।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान बाजारों, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, पार्क इत्यादि भीड़भाड़ व उच्च जोखिम वाले सार्वजनिक स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते प्रभाव के चलते सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना करें।

उन्होने कहा कि पुलिस की ओर से आमजन को मास्क पहनने व शारीरिक दूरी बनाए रखने जैसे नियमों की पालना करवाई जा रही है। पुलिस द्वारा फेस मास्क ना पहनने व लापरवाही करने वालों के खिलाफ चालान सम्बंधी कार्यवाही भी की जा रही है।

Exit mobile version