May 2, 2025

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा0 सुमिता मिश्रा ने कहा कि कृषि/जमीन से जुड़ी योजनाओं का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना आवश्यक

0

अम्बाला / 16 मार्च / न्यू सुपर भारत

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा0 सुमिता मिश्रा ने कहा कि कृषि/जमीन से जुड़ी योजनाओं का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसान ने अपने खेत में जो भी फसल बोई है उसका सम्बन्धित पोर्टल पर रजिस्टे्रशन होना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन होने के उपरांत ही किसान को योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल सकेगा। अगर फसल खराब होती है तो फसल का खराबा भी उन्हीं को मिल सकेगा जिनका पोर्टल पर पंजीकृत है।

किसानों के हित को मद्देनजर रखते हुए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल 15 मार्च से 18 मार्च 2022 तक दोबारा उपलब्ध है। इसलिए यदि किसी किसान ने अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है वे अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। डा0 सुमिता मिश्रा ने यह जानकारी चण्डीगढ़ से आयोजित वीसी के माध्यम से दी। वीडियो कॉन्फ्रै सिंग के माध्यम से उन्होंने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण, ई गिरदावरी, कृषि विभाग की योजना के तहत पराली की गांठ बनाने पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि व अन्य बिंदुओं बारे विस्तार से समीक्षा की।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को अवगत करवाते हुए बताया कि जिला अम्बाला में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों के पंजीकरण के कार्य को बेहतर तरीके से किया गया है। वीसी में जो दिशा-निर्देश मिले हैं उनकी अनुपालना के तहत कार्यों में तेजी लाई जायेगी। वीसी को देखने और सुनने के उपरांत उपायुक्त ने कहा कि कृषि से सम्बन्धित किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों का पंजीकरण करवाना जरूरी है। किसानों ने जो भी फसल बोई है वे उसका पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं।

उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडी में बेचने तथा सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही कृषि से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए रबी की फसलों का पंजीकरण के साथ-साथ किसान ने जो भी फसल बोई है उसका मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए 15 से 18 मार्च तक पोर्टल पर किसान अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करवायें ताकि किसानों को योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल सके।

बॉक्स:- उपायुक्त विक्रम सिंह ने बैठक में डा0 गिरीश नागपाल को निर्देश दिये कि इस विषय के दृष्टिगत वे कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करवायें और जिन किसानों ने किसी कारणवश अभी तक सम्बन्धित पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण नहीं करवाया है वे अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि जिन किसानों ने सूरजमुखी की फसल बोई है उनकी सुनिश्चित खरीद के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जायद-रबी के सीजन के तहत सूरजमुखी के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

बैठक में कृषि विभाग के उप निदेशक डा0 गिरीश नागपाल, डीएचओ डा0 अजेश कुमार, एलडीएम पुनीत, डीएमईयू राधे श्याम शर्मा, डीआईओ विनय गुलाटी, सांख्यकी अधिकारी मनजीत कौर के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *