कबड्डी में दीपक राणा ने चमकाया जिले व प्रदेश का नाम

दीपक राणा।
कबड्डी में दीपक राणा ने चमकाया जिले व प्रदेश का नाम
ऊना, 19 जुलाई :
हरियाणा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में हरोली क्षेत्र के दसवीं के छात्र दीपक राणा ने बेहतर प्रदर्शन कर मैन आॅफ द मैच का खिताब जीता है। वहीं बेहतरीन प्रदर्शन पर दीपक राणा को जस्ट कबड्डी के सीईओ ने पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया है। दीपक राणा मूलत: छेत्रा गांव का निवासी है और दसवीं कक्षा का छात्र है। दुलेहड स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहा है। कबड्डी का दीपक राणा को शौक है और छोटी में छोटी उम्र में ही बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में अपने सपनों को साकार करने का प्रयास कर रहा है। हरियाणा में कबड्डी लाइव के सीजन 7 में तमिल टाइगर की ओर से खेलते हुए दीपक राणा ने 45 किलोग्राम वर्ग में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 5 मैचों में 30 अंक अपनी टीम के लिए जोड़ें हैं। दीपक राणा ने अपनी उपलब्धि के लिए अपने पिता सुरिंद्र सिंह, माता मीना कुमारी को दिया है। दीपक ने कहा कि भविष्य में भी कबड्ड़ी के क्षेत्र में और मेहनत करेगा और अपने खेल को निखारने का प्रयास किया करूंगा, ताकि अन्य प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा ले सकूं। उन्होंने कहा कि कबड्डी शिखर पर पहुंचे इसके लिए हर संभव प्रयास अपने खेल में सुधार के लिए करूंगा। दीपक राणा को छोटी उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर जिला परिषद सदस्य लखबीर लक्खी, प्रधान अनीता, पूर्व प्रधान अशोक सहित अन्य ग्रामीणों ने भी बधाई दी है। लखबीर लक्खी ने कहा कि युवा प्रतिभा को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अनेक खिलाड़ी कबड्डी व अन्य क्षेत्र में आगे निकले हैं, हमारा प्रयास रहेगा कि खिलाड़ियों को हर सुविधा मिले ताकि वे क्षेत्र, जिला ऊना व हिमाचल का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी ऊंचा कर सके।
–