Site icon NewSuperBharat

कंरट लगने से प्रवासी व्यक्ति की मौत

Logo करंट लगने से व्यक्ति की मौत

कंरट लगने से प्रवासी व्यक्ति की मौत

ऊना, 11 जुलाई :

ऊना-नंगल रोड़ पर स्थित एक भुजिया भंडार में कार्यरत एक प्रवासी व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान राहत खान निवासी यूपी के रूप में हुई है, जो कि भुजिया भंडार में काम करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात यूपी निवासी राहत खान काम करने के बाद कारखाने के बाहर लगे वाटर कूलर से पानी पीने लगा। इसी दौरान वाटर कूलर में करंट आ गया। जिसने राहत खान को जकड़ लिया। राहत खान को जकड़ा देखकर तुरंत अन्य कर्मचारियों ने बिजली सप्लाई को बंद किया। जिसके बाद राहत खान करंट की चपेट से छूट गया पाया। कर्मचारियों की मदद से राहत खान को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाने लगे कि रास्ते में ही दम तोड़ दिया। डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अन्य कर्मचारियों के ब्यान कलम बंद किए और मौके पर पहुंच निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर दिया गया ओर परिजनों को सौप दिया गया है।




Exit mobile version