May 3, 2025

एसडीएम नंगल ने सुरेवाल अनाजमंडी का लिया जायजा

0

*आढ़तिओ व अन्य कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंस के दिए दिशा निर्देश  

नंगल / 17 अप्रैल / कर्ण चोपड़ा

उपमंडल नंगल में सबसे बड़ी अनाज मंडी सुरेवाल में आज तकरीबन 150 क्वांटल गेहूं किसानो द्वारा पहुंचाई गयी एसडीएम हरप्रीत सिंह अटवाल ने विशेष रूप से गेहूं की खरीद और लोगो की सुरक्षा के लिए बाजार का रुख किया और सभी वयवस्थाकी समीक्षा की उन्होंने पीने के पानी, लाइट व अन्य का भी जायजा लिया और उन्होंने आढ़तियों द्वारा खरीदी गई गेहूं की भी जाँच की उन्होंने किसानो से सुखी कनक लाने की अपील की क्योकि किसानो को फसल बेचने में कोई दिकत का सामना न करना पड़े। उन्होंने आढ़तियों व अन्य उपस्थित कर्मचारी को सोशल डिस्टेंस के भी दिशा निर्देश दिए।

इस मौके पर डीएस परमजीत कौर, मार्किट कमेटी से सुमित शर्मा, फ़ूड सप्लाई इंस्पेक्टर मनदीप सिंह,आढ़ती हरजाप सिंह, गौरव कपिला, जसविंदर सिंह, आदि उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *