May 1, 2025

ऊना सदर के कांग्रेस विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने खनन को लेकर भाजपा को लिया आड़े हाथों

0

ऊना सदर के कांग्रेस विधायक सतपाल सिंह रायजादा।

ऊना सदर के कांग्रेस विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने खनन को लेकर भाजपा को लिया आड़े हाथों

ऊना, 14 जुलाई :

ऊना सदर के कांग्रेस विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने खनन को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लिया है। रायजादा ने कहा कि भाजपा हिस्सा पत्ती की सरकार बन कर रह गई है। खनन में भाजपा को हिस्सा तो जिला प्रशासन को पत्ती मिली रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी फंड के नाम पर भाजपा सरकार जबरन वसूली कर रही है। रायजादा ने भाजपा कार्यकाल में ही खनन माफिया के पांव पसारने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकाल में अवैध माइनिंग पर लगाम लगाने के लिए पट्टे आंबटित करने की बात कही। रायजादा ने कहा कि कांग्रेस समय में पट्टे आंबटित कर सरकारी राजस्व में इजाफा किया गया था, जबकि भाजपा कार्यकालों में अवैध खनन के जरिए चहेतों को लाभ दिया जाता रहा है। रायजादा ने एसपी व खनन अधिकारी पर खनन माफिया से मिलीभगत के आरोप लगाए है। विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि भाजपा की सरकार में जब भी खनन हुआ वो सिर्फ और सिर्फ दो नंबर में हुआ है। धूमल की सरकार में भी अवैध रूप से खनन होता था। कांग्रेस सरकार आई, तो लीज का सिस्टम लागू किया और लोगों को लीज दिए ताकि लोगों को रोजगार मिलने के साथ.साथ सरकार के रैवन्यू में बढ़ोतरी हो। कांग्रेस सरकार में लीज के साथ-साथ एम फार्म दिए जाते थे। जितना खनन होता था उसका एक हिस्सा सरकारी खजाने में जमा होता था। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आने पर लीज धारकों को एम फार्म नहीं दिया जाता है। विधायक राजयादा ने कहा कि भाजपा को अगर खनन में कोई घपला लगता है, तो पुरानी लीज को कैंसिल कर नए सिरे से लीज दी जाए, ताकि दो नंबर में होने वाले खनन पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा है जिला में हालात ऐसे ही जिन्होंने लीज ली भी नहीं है, उन्होंने बड़े-बड़े रेत के डंप लगा रखे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के रिशतेदार, साथीगण, कार्यकर्ता व दो नंबर में रेत उठाने वालों को कांग्रेस हरगिज बर्दाशत नहीं करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर तीन दिन के भीतर पुलिस व खनन विभाग द्वारा जिला में लगे रेत के डंप न उठाए गए, तो मिनी सचिवालय का घेराव करने से गुरेज नहीं किया जाएगा। 

रायजादा ने भाजपा प्रवक्ता द्वारा खनन को लेकर एसपी ऊना का घेराव करने की बात कहने पर हास्यपद करार दिया। उन्होंने कहा कि नंगड़ा में प्रधान ने खनन के लिए लीज ली हुई थी। गांव में कुछ लोग दो नंबर में खनन कर रहे थे, जब प्रधान ने ऐसा करने से रोका, तो अवैध खननकारियों ने प्रधान पर हमला कर दिया। इस मारपीट में प्रधान की बाजू भी टूट गई थी। बावजूद इसके पुलिस ने प्रधान को ही जेल में बंद कर दिया। इस बात को लेकर एसपी को लेकर बातचीत करने कार्यालय पहुंंचा था। रायजादा ने कहा कि जनता की आवाज को लेकर और पुलिस द्वारा गलत कार्य को लेकर अगर एसपी का भी घेराव करना पड़े, तो पीछे नहीं हटूगां।

रायजादा ने कहा कि एसपी बार-बार पंजाब के बॉर्डर पर जाकर हीरो बनने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि एसपी दर्जनों पुलिस जवानों संग ऐसे जा रहे है, मानो कोई बहुत बड़ी लड़ाई लड़ने जा रहे हो। रायजादा ने कहा कि बाथू से लेकर गगरेट तक करीब 50 रेत के डंप लगे है, जो कि न तो एसपी को दिखाई दे रहा है और न ही खनन अधिकारी को। इन डंपों को उठाने की बजाय एसपी बार-बार पंजाब बॉर्डर में पहुंच रहे है। एसपी को चाहिए जिला में विभिन्न क्षेत्र में लगे रेत के डंप को नष्ट करे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *