ऊना में 13 परिवारों में जन्मी बेटियों को 66 हजार 300 रूपए की राशि की वितरित
ऊना में 13 परिवारों में जन्मी बेटियों को 66 हजार 300 रूपए की राशि की वितरित
ऊना, 21 जुलाई :
रविवार को ग्राम पंचायत बसोली में ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत प्रधान ऊषा देवी ने की। बैठक में गांव में किए जा रहे विकास कार्यो की जानकारी उपस्थित गांववासियों को दी गई। वहीं पीरनिगाह मंदिर कमेटी की तरफ से जारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत गांव के 13 परिवारों में जन्मी बेटियों को 66 हजार 300 रूपए की राशि वितरित की गई। पीरनिगाह मंदिर कमेटी की अध्यक्षा व पंचायत प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि कमेटी द्वारा गांव में पैदा होने वाली बेटी को उसके जन्म पर 5100 रूपए कर शगुन दिया जाता है। इस मौके पर बैठक में पंचायतीराज विभाग से नियुक्त बाल कृष्ण भारद्वाज सहित गुरदेव सिंह, कर्मचंद धीमान, राम कुमार, जरनैल सिंह, परमजीत, संयोगिता, रीटा, दर्शन, भूरी देवी, पंचायत सचिव अजय सहित गांववासी मौजूद रहे।