ऊना में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही पैदा हुआ माइनिंग माफिया-प्रो.राम कुमार

ऊना में पत्रकारवार्ता करते उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार व उपस्थित अन्य।
ऊना में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही पैदा हुआ माइनिंग माफिया-प्रो.राम कुमार
ऊना, 13 जुलाई :
ऊना जिला में हो रहे अवैध खनन के कारोबार को लेकर अब भाजपा भी तल्ख हो गई है, क्योंकि खनन मामले मे दोनों पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप जारी हैं। शनिवार को हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने पत्रकारवार्ता में कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि जिले में हो रहे अवैध खनन के कारोबार में कांग्रेस के नेता भी शामिल हैं और उनकी खनन के कारोबार में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकायदा हिस्सेदारी के सबूत भी मीडिया को जारी किए गए है। प्रो. राम कुमार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं जिनमें मुकेश अग्निहोत्री व उसके समर्थकों में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू सहित अन्य नेताओं की हिस्सेदारी किसी न किसी नाम से सामने आई है। राम कुमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जिले में सबसे ज्यादा माइनिंग लीज दी गई और प्रदेश में फैले खनन माफिया के लिए कांग्रेस सरकार को ही जिम्मेवार ठहराया। राम कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार के आते ही 30 लाख के माइनिंग के चालान किए गए है, जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में यह आंकड़ा काफी नीचे था। अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। राम कुमार ने कहा कि प्रदेश में जब-जब भाजपा सरकार बनी तब-तब अवैध खनन पर शिकंजा कसा गया। राम कुमार ने कहा है कि सड़क के किनारे लगे रेत के डंपो को भी हटाया जाएगा। इस मौके पर प्रो. राम कुमार के साथ भाजपा नेता देसराज राणा व दर्शन सिंह भदौड़ी भी उपस्थित रहे।
——————————