Site icon NewSuperBharat

ऊना के विवेक नगर के वांशिदों ने टॉवर आबादी से दूर लगाने की उठाई मांग

ऊना के विवेक नगर के वांशिदों ने टॉवर आबादी से दूर लगाने की उठाई मांग

ऊना, 10 जुलाई :

जिला ऊना के वार्ड नंबर-04 में स्थित विवेक नगर में एक मोबाइल कंपनी द्वारा लगाए जा रहे टॉवर को लेकर वांशिदों ने रोष जताया है। बुधवार को वार्ड पार्षद शिव कुमार सैणी की अध्यक्षता में वाशिंदो ने एसडीएम ऊना सुरेश जसवाल को ज्ञापन सौंप टॉवर किसी अन्य जगह पर लगाने की मांग उठाई है। वाशिंदों का आरोप है कि कंपनी ने बिना किसी परमिशन से विवेक नगर में मोबाइल टॉवर लगा रही है। पार्षद शिव कुमार सैणी ने कहा कि एक निजी कंपनी द्वारा विवेक नंबर में मोबाइल टॉवर लगाया जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने नगर परिषद ने कोई परमिशन नहीं ली है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले टॉवर लगाने के लिए भूमि पूजन किया गया और अब पिछले रोज टॉवर लगाने के लिए सामान भी पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि वाशिंदों की समस्या को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष को भी बताया गया था। उन्होंने कहा कि मोबाइल टॉवर को आबादी से दूर लगाया जाए, ताकि वांशिदों से टॉवर से निकलने की तरंगों से कोई दिक्कत न पेश आए। इस अवसर पर पार्षद विनोद कुमार, रमेश कलिया, चमन धीमान, अमर नाथ शर्मा, अभय पराशर, अजय धीमान, गौरव धीमान, सौरव धीमान, देसराज राणा, रमन बिज, चरण दास, भोला सिंह रायजादा, सुरेंद्र कुमार, कनव शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

–    

——————-

Exit mobile version