ऊना के राधाकृष्ण मंदिर बाबा बाल जी आश्रम कोटला कलां में श्रीमद् भागवत कथा शुरू

बाबा बाल जी महाराज व अन्य कथा के दौरान ।
बाबा बाल जी आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा शुरू
ऊना, 20 अगस्त :
ऊना के राधाकृष्ण मंदिर बाबा बाल जी आश्रम कोटला कलां में मंगलवार को श्रीमद् भागवत कथा व रास लीला का शुभारंभ किया गया।

20 अगस्त से 26 अगस्त तक चलने वाली कथा में भागवत आचार्य प. शिव कुमार शास्त्री जी प्रवचनों की अमृतवर्षा करते हुए हजारों श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे। 10 से 1 तक भागवत कथा और 1 से 4 बजे तक रास लीला का आयोजन होगा। बाल व्यास पंकज ठाकुर भी प्रवचनों की अमृतवर्षा करेंगे। कथा के पहले दिन आचार्य ने कहा कि सभी वेदों का सार श्रीमद् भागवत कथा है। जहां संतों के सानिध्य में प्रवचन होते है तो वहां भगवान श्री कृष्ण जी के लिए प्रेम भाव जगना स्वभाविक है। राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने भी प्रवचन करते हुए श्रद्धालुओं से कहा कि श्रीमद् भागवत कथा में कलयुग की ही चर्चा है और कलयुग के लोगों का किस तरह उत्थान होगा, इसके बारे में ही कहा गया है। उन्होंने कहा कि मन में आस्था नहीं तो मंदिर में जाने का कोई औचित्य नहीं है। बाल जी महाराज बताया कि अगली भागवत कथा संत बाबा वेली राम जी की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में 5 सितंबर से 11 सितंबर तक आयोजित की जाएगी और जिसमें प. राम गोपाल आचार्य अमृतवर्षा करेंगे।
