आॅनलाइन सामान खरीदने के चक्कर में गंवाए 10 लाख 35 हजार 50 रूपए

आॅनलाइन सामान खरीदने के चक्कर में गंवाए 10 लाख 35 हजार 50 रूपए
ऊना, 14 जुलाई :
अगर आप भी व्यस्तता या आॅफर के चलते आॅनलाइन साइटों से खरीददारी करते है तो सावधान हो जाइए। कहीं ऐसा न हो कि लुभावने आॅफर और जल्दबाजी में खरीददारी के चक्कर में आप ठगी का शिकार हो जाए। क्योंकि ठग लोग फर्जी साईट बनाकर भोलेभाले लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाने के लिए लुभावने आॅफर देकर सामान डिलवरी करने से पहले ही पेमेंट ले लेते है। इसके बाद सामान डिलवर नहीं करते। ऐसा ही मामला विस हरोली के गांव गोंदपुर जयचंद के एक दुकानदार आॅनलाइन सामान खरीदने के चक्कर में अपने 10 लाख 35 हजार 50 रूपए गंवा बैठा। पीड़ित दुकानदार ने मामले की शिकायत पुलिस के पास दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार गोंदपुर जयचंद में कमल देव शर्मा कॉस्मेटिक की दुकानक करता है। कमल देव शर्मा ने थाना हरोली में शिकायत पत्र देकर कहा कि विक्रम तपोरिया नामक व्यक्ति ने इसके साथ आॅनलाइन सामान भेजने की एवज में धोखाधड़ी करके अपने अकाउंट ने 10 लाख 35 हजार 50 रूपए डलवा लिए हैं। लेकिन बाद में कोई सामान नहीं आया। लेकिन जब उसने उक्त व्यक्ति से बात करनी चाही तो उससे कोई सम्पर्क नही हुआ। जब तक उसे ठगी का एहसास हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संदर्भ में एसपी दिवाकर शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
———————