Site icon NewSuperBharat

अवैध कामों को लेकर हो रही कार्रवाई में ऊना के विधायक ही क्यों डालते हैं अड़ंगे : ऊना भाजपा

भारतीय जनता पार्टी ऊना मंडल की बैठक के दौरान भाजपा कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष रमेश भड़ोलियां के साथ।

अवैध कामों को लेकर हो रही कार्रवाई में ऊना के विधायक ही क्यों डालते हैं अड़ंगे : ऊना भाजपा

ऊना , 20 अगस्त:

भाजपा के मंडलाध्यक्ष रमेश भड़ोलियां ने कांग्रेस द्वारा विधानसभा में पेखूबेला के शराब प्रकरण को लेकर किए जा रहे हंगामे पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ऊना जिले में पांच विधायक हैं। लेकिन किसी भी तरह के माफिया पर कार्रवाई किए जाने के बाद केवल ऊना के ही विधायक उससे क्यों जुड़ते हैं। मंगलवार को ऊना के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई मंडल भाजपा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने आरोप जड़ा कि 12 अगस्त की रात पेखूबेला में पकड़े गए अवैध शराब तस्करी के आरोपी को बचाने ऊना के विधायक भी गए थे, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। विधायक के पीएसओ और चालक तो घर जा रहे थे, लेकिन उनका पीए इस कांड में क्यों पहुंचा था। उन्होंने कहा कि शराब कांड का आरोपी युवा कांग्रेस के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का उपप्रधान है। इसके प्रमाण भाजपा देने को तैयार है। कांग्रेस के सभी धरनों में बड़े-बड़े नेताओं के साथ घूमता रहा है। मुकेश अग्निहोत्री बताएं कि शराब तस्करी का आरोपी युवा कांग्रेस का वरिष्ठ नेता है या नहीं। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में ऊना में माफिया के जितने भी लोग पकड़े गए, वह सभी कांग्रेस से सीधे तौर पर जुड़े हैं। चाहे संतोषगढ़ का 39 किलो चूरा पोस्त कांड हो, अप्पर अरनियाला में नशा तस्करी, नंगड़ा में अवैध खनन कर ओवर लोडिंग हो या फिर अब पेखूबेला में शराब तस्करी का आरोपी। उन्होंने कहा कि विधायक के सरकारी कार्यालयों में घुस कर शोर शराबा करने से सच्चाई बदल नहीं जाएगी, कांग्रेस के बड़े नेताओं को भी इस बात को स्वीकार करना चाहिए कि ऊना में कांग्रेस के दो विधायक और अनेकों नेता हैं, लेकिन हर बार अवैध कामों को लेकर हो रही कार्रवाई में ऊना के विधायक ही क्यों अड़ंगे डालते हैं या उनका ही नाम क्यों जुड़ता है। कांग्रेस विधानसभा छोड़ कर चाहे पूरे हिमाचल में इस मसले पर हंगामे करती रहे, लेकिन सच्चाई नहीं बदलेगी। कांग्रेस को भी इस मामले में विधायक की पैरवी छोड़ माफिया के संरक्षक ऐसे विधायक को निकाल बाहर करना चाहिए। एक विधायक के कारण आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस की छवि खराब हो रही है। उन्होंने ऊना के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हजारी लाल पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ऐसे ऐसे लोग आज नैैतिकता की दुहाई देने में लगे हैं, जो जनता को आज तक यह नहीं बता पाए कि उन्हें हिमाचल पथ परिवहन निगम की नौकरी से क्यों निकाला गया। वह यह भी नहीं बता पा रहे कि ग्राम पंचायत के प्रधान रहते हुए फर्जी चौकीदार रखकर उसका वेतन खाने की क्या नौबत आ गई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता व मुद्दाहीन हो चुकी है। ऐसे में अपनी राजनीतिक जमीन बचाने के लिए उसे समझ नहीं आ रहा कि किस तरह का मुद्दा उठाना है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सागर दत्त भारद्वाज, मंडल महासचिव तिलक राज सैनी, डा. रामपाल सैनी, बीडीसी अश्विनी कुमार, रवि जैलदार, अशोक धीमान, सतीश ठाकुर, सुरजीत सैनी, खामोश एमसी, पवन कपिला, अनिल सैनी, शिव मेहन, अजय चौधरी, विनय शर्मा, विनोद पुरी, प्रवीन बॉबी, कैप्टन चरणदास, मदन पुरी, अशोक सैनी व बिट्टू प्रधान भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version