Site icon NewSuperBharat

अंब से अंबाला तक चलने वाली ट्रेन 1 जुलाई से दौलतपुर चौक से चलेगी : अनुराग ठाकुर

अंब से अंबाला तक चलने वाली ट्रेन 1 जुलाई से दौलतपुर चौक से चलेगी : अनुराग ठाकुर

ऊना, 30 जून :

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में रेल नेटवर्क को लगातार मजबूत करने की ओर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ध्यान दे रहे हैं। कुछ समय पहले अनुराग ठाकुर ने दौलतपुर चौक से अंंबाला के लिए ट्रेन शुरू करने का मामला रेलवे मंत्रालय से उठाया था, जिसे रेल विभाग ने स्वीकार कर लिया है। रेलवे बोर्ड ने अंब से अंबाला चलने वाली ट्रेन नंबर 74991 व 74992 को दौलतपुर चौक से शुरू करने को सहमति दे दी है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है। अनुराग ठाकुर ने बताया कि रेलवे विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि 1 जुलाई से दौलतपुर चौक से सुबह 5 बजकर 25 मिनट टेÑन नंबर 74992 चलेगी, जो चिंतपूर्णी मार्ग ऊना होते हुए अंबाला कैंट 11 बजकर 50 पर पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 74991 दोपहर अढ़ाई बजे अंबाला कैंट से चलेगी। नंगल व अंब होते हुए रात साढ़े 8 बजे दौलतपुर चौक पहुंचेगी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिला ऊना व साथ लगते जिलों के यात्रियों को अधिक से अधिक रेल सुविधा प्राप्त हो सके। इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। आने वाले समय में रेलवे के क्षेत्र में ओर विस्तारीकरण होगा।

विधायक राजेश करेंगे शुभारंभ

रेलवे बोर्ड की पीएससी कमेटी के सदस्य हरिओम भनोट व जोनल रेलवे के सदस्य सुमित शर्मा ने दौलतपुर से अंबाला के लिए ट्रेन शुरू करने पर रेल मंत्रालय व वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि 1 जुलाई को सुबह दौलपुर चौक रेलवे स्टेशन पर 5 बजे गगरेट हलके के विधायक राजेश ठाकुर इस ट्रेन को हरी झंडी देंगे। जबकि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर लाइव सुबह इस शुभारंभ कार्यक्रम से जुड़कर अपनी शुभकामनाएं देंगे।

Exit mobile version