May 3, 2025

सहकारी सभाओं की प्रबंधक कमेटियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित

0

ऊना / 1 नवंबर / न्यू सुपर भारत

जिला सहकारी विकास संघ लिमिटेड ऊना के तत्वावधान में गगरेट विकास खण्ड के अंतर्गत ईसपुर, पंडोगा, पंजावर व भदसाली खास प्राथमिक सहकारी सभाओं के लिए आज पंडोगा सहकारी सभा में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया।प्रशिक्षण शिविर में ऊनकोफैड के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सहकारी सभाओं की प्रबंधक कमेटियों के सदस्यों के लिए प्रशिक्षण को अनिवार्य किया गया है, ताकि सहकारिता आन्दोलन में जागरूकता का अधिक से अधिक प्रसार हो और लोगों के आर्थिक व सामाजिक स्तर को उठाने में सहकारिता के माध्यम से मदद की जा सके।

इन प्रशिक्षण शिविरों का उद्देश्य आम जन तक सहकारिता का संदेश ग्रामीण स्तर पर पहुंचाना तथा लोगों की अधिक सें अधिक भागीदारी सुनिश्चित करना है।राजेंद्र शर्मा ने सभा के सदस्यों को उनके दायित्वों, अधिकारों व कुशल प्रबंधकीय व्यवस्था की जानकारियों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि यदि प्रबंध कमेटी अपने दायित्व के प्रति अनभिज्ञ है तो किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी से उन्हें मुक्त नहीं किया जा सकता है। प्रबंधक कमेटी सभा के विकास व विस्तार में जहां अपनी रचनात्मक भूमिका निभाती है, वहीं दूसरी तरफ सभा हर कार्य के लिए भी जिम्मेदार है।

इसलिए सभा के किसी भी कार्य को अनुमोदन करने से पूर्व उसकी भलीभांति जांच करें। सभा के कार्य को सचारू रूप से चलाने के लिए सभा के कर्मचारियों व प्रबंधक कमेटी में आपसी समवंय, विश्वास व ईमानदारी को सुनिश्चित करें।ऊनकोफैड के अध्यक्ष ने कहा कि सभाओं में प्रबंध कमेटियों को सजगता से अपनी भूमिका को सुनिश्चित करवाना चाहिए।

सभा की प्रबंधक कमेटियां सभा का आडिट समयावधि में करवाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त सहकारी सभाओं और बैंक की कार्यप्रणाली को विस्तार से चर्चा की। उनको ऋण लेने व बैंक की विभिन्न योजनाओं से अपने सदस्यों को लाभान्वित करने की जानकारी दी।इस अवसर पर पंडोगा सहकारी सभा के सचिव व प्रधान, रमेश जसवाल सेवानिवृत्त अंकेक्षण, खण्ड निरीक्षक उमेश शर्मा, कांगड़ा सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक दीपक कुमार व जगमोहन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *