Site icon NewSuperBharat

श्रदालुओं को चालान के नाम पर तंग व पैसे मांगने पर चिंतपूर्णी के दो पुलिस कर्मचारी लाइन हाजिर***एक ए एस आई और एक हेड कॉन्स्टेबल को एस पी ने किया लाइन हाजिर*** डी एस पी को दिए जांच के आदेश।

कार्रवाई

श्रदालुओं को चालान के नाम पर तंग व पैसे मांगने पर चिंतपूर्णी के दो पुलिस कर्मचारी लाइन हाजिर,

एक ए एस आई और एक हेड कॉन्स्टेबल को एस पी ने किया लाइन हाजिर,

—-डी एस पी को दिए जांच के आदेश।

चिन्तपूर्णी / महेश


चिंतपूर्णी थाना में तैनात दो पुलिस कर्मचारियों को एस पी ऊना दिवाकर शर्मा ने पंजाब के श्रदालु से चालान के नाम पर पैसे ऐंठने व तंग करने की शिकायत पर लाइन हाजिर कर दिया है।एस पी ऊना ने इस सारे मामले को लेकर जांच के आदेश डी एस पी अम्ब मनोज जंबाल को दिए है।दोनों पुलिस कर्मचारियों जिनमें ए एस आई महेंद्र सिंह व कॉन्स्टेबल जोगिंदर कपूर शामिल हैं इन पर अमृतसर पंजाब के श्रदालु रणजीत ने आरोप लगाया है कि इन दोनों पुलिस कर्मचारियों ने चिंतपूर्णी आने पर इनके साथ न सिर्फ अभद्र व्यवहार किया बल्कि चालान करने के नाम पर पैसे की मांग भी की।श्रदालुओं ने दोनों पुलिस कर्मचारियों की शिकायत जब एस पी ऊना को की तो एस पी ऊना दिवाकर शर्मा ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जंहा दोनों पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर कर दिया वंही इस मामले को लेकर डी एस पी अम्ब को जांच के आदेश भी दिए हैं।साथ ही थाना प्रभारी जगबीर ठाकुर से भी इस मामले को लेकर जबाब मांगा है।

लाइन हाजिर

बताते चले कि एस पी ऊना अपने ही पुलिस महकमे को लेकर भी काफी सख्त हैं जिसको लेकर वे किसी भी पुलिस कर्मचारी द्वारा कोताही बरतने पर व रिश्वत मांगने पर तुरन्त कारवाई करते नजर आते हैं और पुलिस कर्मचारीयों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाते रहते हैं।उधर ए एस पी ऊना विनोद धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस तरह की शिकायत श्रदालुओं ने एस पी ऊना से की थी।जिसके बाद उक्त कारवाई अमल में लाई गई है और शिकायत के आधार पर मामले को लेकर जांच के आदेश डी एस पी अम्ब को दिए गए हैं।उधर डी एस पी अम्ब मनोज जंबाल ने बताया कि श्रदालु की शिकायत पर मामले की जांच की जाएगी।दोनों पुलिस कर्मचारी फिहलाल लाइन हाजिर किए गए हैं।

Exit mobile version