Site icon NewSuperBharat

मुसलाधार बारिश से ऊना हुआ कूल-कूल

मुसलाधार बारिश से ऊना हुआ कूल-कूल

ऊना, 13 जुलाई :


ऊना में पड़ रही भयंकर गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है। शनिवार सुबह की मुसलाधार बारिश के बाद मौसम कूल-कूल हो गया है। उधर, किसानों के चेहरे भी खिल उठे। हालांकि बारिश के दौरान कुछ देर के लिए कई स्थानों सहित सड़कों पर जलभराव की समस्या भी बनी। सड़कें भी पानी से लबालब भरी हुई नजर आई। बरसात की पहली तेज बारिश की वजह से बसाल खड्ड के किनारे बन रहा तटीय बांध भी जगह-जगह से बह गया। पानी की निकासी के लिए लगाए के पाईप भी तेज बहाव में बह गए। प्रशासन की चेतावनी के बावजूद भी प्रवासी खड्डों के किनारे डेरा लगाए हुए हैं व बच्चे लकड़ियां पकड़ने के लिए तेज पानी में उतर जाते हैं। जिससे कोई भी अनहोनी घटना घट सकती है। रिमझिम बारिश से लोगों की दिनचर्या कुछ हद तक प्रभावित हुई है और लोग घरों से ही छात्ता लेकर निकले। फिलहाल ठंडक भरा मौसम खुलने के साथ ही दोपहर से शाम के समय के बीच लोगों की चहल पहल भी रही। इससे एक सप्ताह पहले ऊना का तापमान ऊंचाईयां छू रहा था।


———————

Exit mobile version