Site icon NewSuperBharat

बाबा बाल जी आश्रम में गुरू पर्व धूमधाम से शुरू ***श्रद्धालु को अपने हाथों से मोली बांधकर जीवन भर खुश रहने का दिया आशीर्वाद

श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां में श्रद्धालुओं को मोली बांधकर आशीर्वाद देते बाबा बाल जी महाराज।

बाबा बाल जी आश्रम में गुरू पर्व धूमधाम से शुरू

-श्रद्धालु को अपने हाथों से मोली बांधकर जीवन भर खुश रहने का दिया आशीर्वाद

ऊना, 14 जुलाई :


ऊना के राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां बाबा बाल जी महाराज आश्रम में आने वाले गुरू पर्व के उपलक्ष पर रविवार को महाराज जी का आशीर्वाद लेने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं नतमस्तक हुए। रविवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा और प्रत्येक श्रद्धालुओं ने  महाराज जी को पूजा करते हुए उपहार भेंट किए। इसके साथ ही राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने श्रद्धालुओं की अटूट आस्था व प्यार के बंधन को सदैव रखने के लिए श्रद्धालुओं को अपने हाथों से मोली भी बांधी तथा रोजाना प्रभु श्री कृष्ण जी के नाम का सुमिरन करने के लिए प्रेरित किया। मान्यता है कि श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां एवं राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज आश्रम में पिछले कई वर्षों से गुरू पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और गुरू पर्व से एक सप्ताह पहले ही सैंकड़ों की तादाद में श्रद्धालु नतमस्तक होते रहते हैं और बाबा बाल जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर अपनी व अपने परिवार की सलामती के लिए मनोकामनाएं मांगते है। गुरू के प्रति प्यार व श्रद्धा को देखते हुए बाबा बाल जी महाराज प्रत्येक श्रद्धालु को अपने हाथों से मोली बांधकर जीवन भर खुश रहने का आशीर्वाद देते हैं। इस दौरान बाबा जी के आश्रम में हर समय भजन कीर्तन चलता रहता है। मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए रहने का खास प्रबंध है। हर समय अटूट लंगर चलता रहता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज के शिष्य माध्वानंद जी सहित सैंकडों की तादाद में श्रद्धालु उपस्थित रहे।



Exit mobile version