पीर निगाह में पॉलीथिन के इस्तेमाल पर ऊना प्रशासन ने वसूला 11,500 रुपए का जुर्माना वसूला *** 14 अनियमितताओं पर की गई कार्रवाई

पॉलिथीन मुक्त अभियान
पीर निगाह में पॉलीथिन के इस्तेमाल पर ऊना प्रशासन ने वसूला 11,500 रुपए का जुर्माना वसूला
*** 14 अनियमितताओं पर की गई कार्रवाई
ऊना / 23 अगस्त–
उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि जिला में पॉलीथिन के इस्तेमाल पर छेड़े गए अभियान के अंतर्गत पीर निगाह व आस-पास के इलाकों में जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि विभाग ने 73 दुकानों को निरीक्षण किया और पॉलीथिन का उपयोग करने संबंधी 14 अनियमितताओं पर 11,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। छापेमारी में विभाग की ओर से जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले ओम प्रकाश ठाकुर ने अगुवाई की।
डीसी ने कहा कि पॉलीथिन के इस्तेमाल पर हिमाचल प्रदेश सरकार ने पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है और पॉलीथिन का इस्तेमाल किसी भी रूप में गैर कानूनी है। उन्होंने कहा कि इसमें जुर्माने के साथ-साथ सज़ा का भी प्रावधान है।
उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग जहां पर्यावरण के लिए खतरनाक है वहीं यह मानव स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है। कचरे के साथ पॉलीथिन को निगल कर मवेशियों को दर्दनाक मौत मिलती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह पॉलीथिन का प्रयोग न करें और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें। खरीददारी के लिए बाजार जाते समय जूट अथवा कपड़े के बैग का प्रयोग करें।