Site icon NewSuperBharat

कोविड टीकाकरण के लिए 88 केंद्र किए स्थापित

धर्मशाला / 06 अगस्त / न्यू सुपर भारत

कांगड़ा जिला में शनिवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 88 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।इसमें भवारना ब्लाक के भवारना, सुलाह, खैरा, मारंडा, देवी पंचायत, कर्मचारियों के लिए दैनिक जागरण मुख्यालय, डाडासीबा ब्लॉक क ेडाडासीबा, टैरेस, पीरसलूही, गरली, नैहरन पुखर, करोआ, फतेहपुर ब्लॉक के सीएच फतेहपुर, रैहन, रे, राजा का तालाब, धमेटा, भरमार, गंगथ ब्लॉक के गंगथ, सदवां, जसूर, फटू का बाग,

बदूही, सुखहार, औंध, पलाहारी, रिट, नूरपुर, गोपालपुर ब्ॅलाक के सीएच/सराय भवन सीएच पालमपुर, गोपालपुर, बनूरी, सलियाणा चौक, मनियाड़ा, रजोट, जण्डपुर, सुन्गल, राजपुर, बल्ला, लोहना, ब्लॉक के इन्दौरा के इन्दौरा, बडूखर, इन्दपुर, ज्वालामुखी ब्लॉक के शिवनाथ, गुलेर, नाहलिया, खबली, भटोली फकौरियां, धनोट, महाकाल ब्लॉक के पपरोला, मझैरना, मनझोटी, भुलाना, डूहक, नगरोटा बगवां ब्लॉक के नगरोटा बगवां, लिली,

घाड जसूर, क्वारी, चामुण्डा, टंग, एरला, सरोत्री, नगरोटा सुरियां ब्लॉक के भाली, लुदरेट, चलवाड़ा, शाहपुर ब्लॉक के सिविल अस्पताल शाहपुर/आईटीआई, कुठवां, सराह, महेरना, नेरटी, तोतारानी, हारचक्कियां, सियोन, सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के थुरल, जैसिंहपुर, लम्बागांव, रोपड़ी, वैरघट्टा, कुहण, बच्छवाई, तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, दाड़ी, रिहालपुरा, चंदरोट, कोहली, एमसीएच तियारा ऐट पंचायत घर, टांडा लाइब्रेरी,  कर्मचारियों के लिए दिव्य हिमाचल मुख्यालय में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।

उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।

Exit mobile version