Site icon NewSuperBharat

एएनएम इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी त्यौहार

एएनएम इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी त्यौहार

ऊना, 23 अगस्त

एएनएम इंटरनेशनल स्कूल टाहलीवाल में जन्माष्टमी को त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से लेकर यूकेजी कक्षा तक फैंसी ड्रैस प्रतिायोगिता करवाई गई। जिसमें नन्हें-मुन्हें खूब सज-धज कर आए। कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा 5वीं तक के बच्चों में दही हांडी प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें टैगोर सदन प्रथम स्थान पर रहा।

ए एन एम् स्कूल के बच्चे फैंसी ड्रेस में

फैंसी डैÑस प्रतियोगिता में नर्सरी ए से आर्यन शर्मा, पारस, समर प्रभाकर, कनिष्क व नैंसी प्रथम रहे। नर्सरी बी से करमन, नितिन राणा, नविश, गुरवीर सिंह व अशिमा चौधरी प्रथम रहे। इसी प्रतियोगिता में एलकेजी ए से अनिश, काव्या, रिद्धमवीर, यशवी व सहज ने प्रथम स्थान पर रहे, जबकि एलकेजी बी से शिवांश, अशिमा, अनवीता, जसप्रीत, धैर्या, अनमोल, पलक व हर्षित प्रथम स्थान पर रहे। वहीं एलकेजी सी से रितिका, हिमांशु, कनिका व दामिनी प्रथम रहे। इसी तरह यूकेजी ए से फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में मनवीर, अनिरूद्ध, खुशदीप, परमीत, कार्तिक, दानिश, अर्शित व ऐंजल प्रथम रहे। प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों को डा. बीएस जसवाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। दही हांडी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे विजेता बच्चों को 1100 रूपए देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य विजेता राणा ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version